लाखामंडल, चकराता, देवबन ग्रुप-यात्रा - 2 से 6 जून 2018
यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है:
2 जून: सुबह 10 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से यात्रा आरंभ होगी और सीधे लाखामंडल पहुँचेंगे। गुफाएँ और प्राचीन शिव मंदिर देखेंगे और जौनसार के ग्रामीण जनजीवन की झलक भी देखेंगे।
3 जून: लाखामंडल से चकराता की ओर चलेंगे और रास्ते में चकराता की शान टाइगर जलप्रपात देखते हुए शाम तक देवबन पहुँच जायेंगे।
4 जून: बुधेर गुफाओं तक की आसान पैदल यात्रा करेंगे। इसके अलावा 2500 मीटर की ऊँचाई पर ‘लो-एल्टीट्यूड बुग्याल’ भी देखेंगे।
5 जून: इससे पहले कि आप एक दिन और रुकने का आग्रह करते, हमने आपका यह आग्रह पहले ही मान लिया। उत्तराखंड का यह इलाका पर्यटन से दूर है, लेकिन बेहद खूबसूरत है।
6 जून: वापसी का दिन है। शाम तक आपको देहरादून रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जायेगा।
कुछ और बातें:
1. चूँकि इस यात्रा का आयोजन अकेली दीप्ति कर रही है, इसलिए ‘केवल महिलाएँ’ या ‘केवल फैमिली’ ही साथ चल सकते हैं। ‘केवल पुरुषों’ को जाने की अनुमति नहीं है।
2. अपने घर से देहरादून आना-जाना आपको स्वयं अपने खर्चे पर करना होगा। पूरे देश से देहरादून के लिए ट्रेनें चलती हैं। और दिल्ली से 24 घंटे अच्छी बस सेवा है। दिल्ली से बस से देहरादून पहुँचने में कम से कम 7 घंटे लगते हैं।
3. देवबन, कानासर में उपलब्धता के अनुसार कैंपिंग भी की जा सकती है।
4. यह यात्रा अकेली महिला के लिये भी पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
5. किसी भी तरह की शराब और मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि आप यात्रा के दौरान किसी भी समय ऐसा करते हुए पाये गये, तो 2000 रुपये का जुर्माना भी लगेगा और फेसबुक पर आपका नाम भी सार्वजनिक किया जायेगा।
6. इस यात्रा के लिये 11000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क तय किया गया है। इसमें देहरादून से देहरादून तक का सारा खर्च (भोजन, कमरा/टैंट, गाड़ी) शामिल है।
7. सीटों की संख्या सीमित है। अपनी सीट बुक करने के लिये आपको 11000 रुपये प्रति व्यक्ति एडवांस जमा करने होंगे। इनमें से 1000 रुपये नॉन-रिफंडेबल होंगे और यदि आप 30 मई या उससे पहले यात्रा रद्द करते हैं तो आपको 10000 रुपये वापस लौटा दिये जायेंगे। 30 मई के बाद यात्रा रद्द करने पर कुछ भी राशि वापस नहीं लौटायी जायेगी।
8. 0-4 वर्ष के बच्चों का कोई शुल्क नहीं, 5-10 वर्ष के बच्चों के 6000 रुपये और उससे बड़े बच्चों के पूरे 11000 रुपये लगेंगे।
9. जो भी मित्र अग्रिम राशि जमा कर देंगे, उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जायेगा, जहाँ इस यात्रा के बारे में सभी तरह की चर्चाएँ होंगी।
10. यदि आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं, तो आपको 2000 रुपये की छूट मिलेगी।
1. चूँकि इस यात्रा का आयोजन अकेली दीप्ति कर रही है, इसलिए ‘केवल महिलाएँ’ या ‘केवल फैमिली’ ही साथ चल सकते हैं। ‘केवल पुरुषों’ को जाने की अनुमति नहीं है।
2. अपने घर से देहरादून आना-जाना आपको स्वयं अपने खर्चे पर करना होगा। पूरे देश से देहरादून के लिए ट्रेनें चलती हैं। और दिल्ली से 24 घंटे अच्छी बस सेवा है। दिल्ली से बस से देहरादून पहुँचने में कम से कम 7 घंटे लगते हैं।
3. देवबन, कानासर में उपलब्धता के अनुसार कैंपिंग भी की जा सकती है।
4. यह यात्रा अकेली महिला के लिये भी पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
5. किसी भी तरह की शराब और मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि आप यात्रा के दौरान किसी भी समय ऐसा करते हुए पाये गये, तो 2000 रुपये का जुर्माना भी लगेगा और फेसबुक पर आपका नाम भी सार्वजनिक किया जायेगा।
6. इस यात्रा के लिये 11000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क तय किया गया है। इसमें देहरादून से देहरादून तक का सारा खर्च (भोजन, कमरा/टैंट, गाड़ी) शामिल है।
7. सीटों की संख्या सीमित है। अपनी सीट बुक करने के लिये आपको 11000 रुपये प्रति व्यक्ति एडवांस जमा करने होंगे। इनमें से 1000 रुपये नॉन-रिफंडेबल होंगे और यदि आप 30 मई या उससे पहले यात्रा रद्द करते हैं तो आपको 10000 रुपये वापस लौटा दिये जायेंगे। 30 मई के बाद यात्रा रद्द करने पर कुछ भी राशि वापस नहीं लौटायी जायेगी।
8. 0-4 वर्ष के बच्चों का कोई शुल्क नहीं, 5-10 वर्ष के बच्चों के 6000 रुपये और उससे बड़े बच्चों के पूरे 11000 रुपये लगेंगे।
9. जो भी मित्र अग्रिम राशि जमा कर देंगे, उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जायेगा, जहाँ इस यात्रा के बारे में सभी तरह की चर्चाएँ होंगी।
10. यदि आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं, तो आपको 2000 रुपये की छूट मिलेगी।
अग्रिम राशि इस खाते में जमा करें:
Name: Deepti Singh
A/C No: 520101011184295 (Saving A/C)
Corporation Bank, Vasant Vihar, New Delhi
IFSC Code: CORP0000564
Name: Deepti Singh
A/C No: 520101011184295 (Saving A/C)
Corporation Bank, Vasant Vihar, New Delhi
IFSC Code: CORP0000564
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें