हरसिल, धराली, गंगोत्री ग्रुप-यात्रा - 23 से 27 जून 2018
यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है:
23 जून: शाम को हरसिल में एकत्र होंगे। रात्रि विश्राम हरसिल।
24 जून: आज गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा और नेलोंग घाटी के विस्थापितों के गाँव बगोरी की यात्रा करेंगे।
25 जून: धराली से 5 किलोमीटर दूर सातताल झीलों की पैदल यात्रा करेंगे।
26 जून: गंगोत्री के इतने नज़दीक आकर अगर दर्शन न किए, तो यात्रा बेकार है। आज गंगोत्री जायेंगे और शाम तक वापस हरसिल लौट आयेंगे। और अगर ग्रुप की इच्छा रही, तो गंगोत्री भी रुक लेंगे।
27 जून: ब्रेकफास्ट के बाद अलविदा।
कुछ और बातें:
1. चूँकि इस यात्रा का आयोजन अकेली दीप्ति कर रही है, इसलिए ‘केवल महिलाएँ’ या ‘केवल फैमिली’ ही साथ चल सकते हैं। ‘केवल पुरुषों’ को जाने की अनुमति नहीं है।
2. अपने घर से हरसिल जाना और वापस आना आपको स्वयं अपने खर्चे पर करना होगा। हरिद्वार और ऋषिकेश से सुबह-सवेरे गंगोत्री जाने वाली बसें चलती हैं, जो शाम तक हरसिल पहुँच जाती हैं। हरसिल उत्तरकाशी से 75 किलोमीटर आगे और गंगोत्री से 25 किलोमीटर पीछे है। टैक्सी भी आसानी से मिल जाती है।
3. हरसिल, धराली में उपलब्धता के अनुसार कैंपिंग भी की जा सकती है।
4. यह यात्रा अकेली महिला के लिये भी पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
5. किसी भी तरह की शराब और मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि आप यात्रा के दौरान किसी भी समय ऐसा करते हुए पाये गये, तो 2000 रुपये का जुर्माना भी लगेगा और फेसबुक पर आपका नाम भी सार्वजनिक किया जायेगा।
6. इस यात्रा के लिये 11000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क तय किया गया है। इसमें हरसिल से हरसिल तक का सारा खर्च (भोजन, कमरा/टैंट, गाड़ी) शामिल है।
7. सीटों की संख्या सीमित है। अपनी सीट बुक करने के लिये आपको 11000 रुपये प्रति व्यक्ति एडवांस जमा करने होंगे। इनमें से 2000 रुपये नॉन-रिफंडेबल होंगे और यदि आप 20 जून या उससे पहले यात्रा रद्द करते हैं तो आपको 9000 रुपये वापस लौटा दिये जायेंगे। 20 जून के बाद यात्रा रद्द करने पर कुछ भी राशि वापस नहीं लौटायी जायेगी।
8. 0-4 वर्ष के बच्चों का कोई शुल्क नहीं, 5-10 वर्ष के बच्चों के 6000 रुपये और उससे बड़े बच्चों के पूरे 11000 रुपये लगेंगे।
9. जो भी मित्र अग्रिम राशि जमा कर देंगे, उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जायेगा, जहाँ इस यात्रा के बारे में सभी तरह की चर्चाएँ होंगी।
10. यदि आप गौमुख भी जाना चाहते हैं, तो उसकी व्यवस्था करने में आपको दीप्ति का सहयोग करना होगा। गंगोत्री से गौमुख जाने और वापस आने में जो भी वास्तविक खर्च होगा, आपको उसका भुगतान करना होगा। ऊपर लिखे गये 11000 रुपये में गौमुख की योजना और खर्च शामिल नहीं है।
1. चूँकि इस यात्रा का आयोजन अकेली दीप्ति कर रही है, इसलिए ‘केवल महिलाएँ’ या ‘केवल फैमिली’ ही साथ चल सकते हैं। ‘केवल पुरुषों’ को जाने की अनुमति नहीं है।
2. अपने घर से हरसिल जाना और वापस आना आपको स्वयं अपने खर्चे पर करना होगा। हरिद्वार और ऋषिकेश से सुबह-सवेरे गंगोत्री जाने वाली बसें चलती हैं, जो शाम तक हरसिल पहुँच जाती हैं। हरसिल उत्तरकाशी से 75 किलोमीटर आगे और गंगोत्री से 25 किलोमीटर पीछे है। टैक्सी भी आसानी से मिल जाती है।
3. हरसिल, धराली में उपलब्धता के अनुसार कैंपिंग भी की जा सकती है।
4. यह यात्रा अकेली महिला के लिये भी पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
5. किसी भी तरह की शराब और मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि आप यात्रा के दौरान किसी भी समय ऐसा करते हुए पाये गये, तो 2000 रुपये का जुर्माना भी लगेगा और फेसबुक पर आपका नाम भी सार्वजनिक किया जायेगा।
6. इस यात्रा के लिये 11000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क तय किया गया है। इसमें हरसिल से हरसिल तक का सारा खर्च (भोजन, कमरा/टैंट, गाड़ी) शामिल है।
7. सीटों की संख्या सीमित है। अपनी सीट बुक करने के लिये आपको 11000 रुपये प्रति व्यक्ति एडवांस जमा करने होंगे। इनमें से 2000 रुपये नॉन-रिफंडेबल होंगे और यदि आप 20 जून या उससे पहले यात्रा रद्द करते हैं तो आपको 9000 रुपये वापस लौटा दिये जायेंगे। 20 जून के बाद यात्रा रद्द करने पर कुछ भी राशि वापस नहीं लौटायी जायेगी।
8. 0-4 वर्ष के बच्चों का कोई शुल्क नहीं, 5-10 वर्ष के बच्चों के 6000 रुपये और उससे बड़े बच्चों के पूरे 11000 रुपये लगेंगे।
9. जो भी मित्र अग्रिम राशि जमा कर देंगे, उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जायेगा, जहाँ इस यात्रा के बारे में सभी तरह की चर्चाएँ होंगी।
10. यदि आप गौमुख भी जाना चाहते हैं, तो उसकी व्यवस्था करने में आपको दीप्ति का सहयोग करना होगा। गंगोत्री से गौमुख जाने और वापस आने में जो भी वास्तविक खर्च होगा, आपको उसका भुगतान करना होगा। ऊपर लिखे गये 11000 रुपये में गौमुख की योजना और खर्च शामिल नहीं है।
अग्रिम राशि इस खाते में जमा करें:
Name: Deepti Singh
A/C No: 520101011184295 (Saving A/C)
Corporation Bank, Vasant Vihar, New Delhi
IFSC Code: CORP0000564
Name: Deepti Singh
A/C No: 520101011184295 (Saving A/C)
Corporation Bank, Vasant Vihar, New Delhi
IFSC Code: CORP0000564
लेटेस्ट अपडेट के लिए यह फेसबुक इवेंट बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें