बुधवार, 15 मई 2019

तीर्थन वैली 5 दिनों का पैकेज


पहला दिन: गुशैनी ... तीर्थन नदी के किनारे टैंट में रुकें...
दूसरा दिन: गुशैनी घूमेंगे... वाटरफाल घूमेंगे... बहुत लंबा-चौड़ा एरिया नहीं है... आपको अच्छा लगेगा, यह विश्वास है.....
तीसरा दिन: टैक्सी में बैठेंगे और जीभी की ओर चलेंगे... पहले चैहणी कोठी देखेंगे... फिर जीभी वाटरफाल देखेंगे... और शाम को घियागी में या तो होम-स्टे में रुकेंगे या टैंट में...
चौथा दिन: टैक्सी में बैठेंगे और सीधे जलोड़ी जोत जाएँगे... सेरोलसर झील का 5+5 किलोमीटर का ट्रैक करेंगे और दोपहर बाद तक घियागी लौट आएँगे... मौका लगा, तो सजवाड़ वाटरफाल भी देख लेंगे... मौका नहीं लगा, तो नहीं देखेंगे...
पाँचवाँ दिन: नाश्ते के बाद बायबाय, अलविदा कर देंगे... फिर आपको जहाँ जाना हो, वहाँ चले जाना...
खर्चा: 1 व्यक्ति: 10000 रुपये...
2 या 2 से ज्यादा व्यक्ति: 8000 रुपये प्रति व्यक्ति...
बच्चा (3-12 वर्ष): 5000 रुपये...
इसमें शामिल होंगे:
1. चार रात टैंट, कैंप या होम-स्टे में ठहरना...
2. 5 ब्रेकफास्ट और 4 डिनर
3. तीसरे दिन गुशैनी से घियागी तक और चौथे दिन जलोड़ी जोत आने-जाने के लिए टैक्सी...
4. वेरियस वाटर एक्टिविटी, जैसे कि ट्राउट फिशिंग आदि...
5. बोनफायर
6. गाइड
7. जी.एस.टी.
और शामिल नहीं होंगे...
1. पहले दिन गुशैनी आने और आखिरी दिन घियागी से लौटने के लिए ट्रांसपोर्ट खर्च...
2. लंच
3. कोई भी मेडिकल खर्च (अच्छा अस्पताल बंजार में है, जो गुशैनी से 10 किलोमीटर, जीभी से 8 किलोमीटर, घियागी से 10 किलोमीटर और जलोड़ी जोत से 20 किलोमीटर है)
4. कोई भी पर्सनल शॉपिंग
5. और जो खर्च ऊपर नहीं लिखा...
 किसी भी तरह की दारू, बीयर आदि पर सख्त प्रतिबंध रहेगा... पकड़े जाने पर आपको यात्रा से निष्कासित कर दिया जाएगा और कुछ भी रिफंड नहीं दिया जाएगा...
यदि आप अपने वाहन का प्रयोग करते हैं, तो आपके ग्रुप को 2000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा...
और आखिर में बचती है रिफंड पॉलिसी... जैसे ही आप एकाउंट में एमाउंट जमा करेंगे और अपनी सुविधानुसार डेट हमें बता देंगे, हम तुरंत आपके लिए कमरे बुक कर देंगे... क्योंकि जून यहाँ भी पीक सीजन होता है... तो इस प्रकार 50% एमाउंट आपको वापस नहीं मिलेगी... बाकी 50% एमाउंट आप ट्रिप शुरू होने से पहले कभी भी वापस ले सकते हैं... ट्रिप शुरू होने के बाद आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा...
...
यह पाँच दिनों का कार्यक्रम इसलिए बनाया है, क्योंकि बहुत सारे मित्र पैकेज बनाने को कह रहे हैं... इसमें ट्रैकिंग बहुत कम है और आराम ज्यादा है... अगर आपको ट्रैकिंग करनी है, तो अनगिनत ट्रैक हैं यहाँ... और मुश्किल भी नहीं... आप लांभरी हिल का दो दिन का ट्रैक कर सकते हैं... सकीर्ण जोत का दो दिन का ट्रैक कर सकते हैं... बशलेव पास का दो दिन का ट्रैक है... रघुपुर फोर्ट से बाहु फोर्ट का एक दिन का ट्रैक है... जलोडी से सेरोलसर, लांभरी हिल, सकीर्ण होते हुए चैहणी कोठी का सर्कुलर ट्रैक है... जलोडी जोत से बशलेव पास का जंगल ट्रैक है... ये सभी ट्रैक अधिकतम 3600 मीटर तक के हैं... और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के भीतर भी अनगिनत ट्रैक हैं...
अगर आपको ट्रैकिंग करनी है, तो यह बात हमारे कान में डाल देना... हम आपको सारी जानकारी दे देंगे... और ऐसी जानकारी दे देंगे कि आप खुद कोई भी ट्रैक आसानी से कर सकोगे... और अगर पैकेज चाहिए, तो पैकेज बनाने में देर ही कितनी लगती है??... पैकेज बनेगा, तो मजे से चलेंगे टैंट-टूंट लेकर... और उधर ही कहीं जंगल में मंगल करेंगे...
और हाँ... अगर आपको टैंट या होम-स्टे में नहीं रुकना है, तो आपके लिए और अच्छे कमरों की व्यवस्था हो जाएगी... रिसोर्ट की व्यवस्था हो जाएगी... बस, पैसे कुछ ज्यादा लगेंगे... यह बात भी आप हमारे कान में डाल देना...
(गुशैनी कैसे पहुँचें... दिल्ली या चंडीगढ़ से जब मनाली की ओर चलते हैं, तो मंडी और कुल्लू के बीच में औट नामक कस्बा पड़ता है... यहीं से तीर्थन वैली का रास्ता अलग होता है... गुशैनी भी तीर्थन वैली के बहुत सारे गाँवों में से एक गाँव है... औट और कुल्लू से गुशैनी के लिए पूरे दिन लगभग हर आधे घंटे में बस सेवा है, जो औट से गुशैनी तक 2 घंटे लगाती है... दिल्ली से औट तक 12 घंटे लगते हैं और चंडीगढ़ से औट तक 7 घंटे... इस प्रकार दिल्ली से गुशैनी यानी तीर्थन वैली तक 14 घंटे लगेंगे और चंडीगढ़ से 9 घंटे... सर्वोत्तम यही है कि दिल्ली से औट तक ओवरनाइट बस से आइए... सुबह औट उतरकर दोपहर होने से पहले-पहले तीर्थन वैली पहुँच जाइए...)
अरे हाँ, फोन नंबर तो बताना भूल ही गया... 9456652435.. यही व्हाट्सएप नंबर भी है..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें